बालाजी कालेज में परिचर्चा

सबसे पहले डॉ. भीम राव अंम्बेडकर जी का छायाचित्र में मार्ल्यपण करके कार्यक्रम का शुरूवात किया गया;

Update: 2018-11-27 16:15 GMT

महासमुंद । स्थानीय श्याम बालाजी महाविद्यालय में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप मनाया गया। सबसे पहले डॉ. भीम राव अंम्बेडकर जी का छायाचित्र में मार्ल्यपण करके कार्यक्रम का शुरूवात किया गया। इस अवसर पर  शिवानी कौशिक, अरमान, शुभ्रा अग्रवाल, विभा चन्द्राकर, शची श्रीवासत्व, अनिता मिश्रा द्वारा संविधान के उद्ेशिका को तथा संविधान के महत्व पर अपना विचार प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सचिव श्रीमती तारा चन्द्राकर द्वारा संविधान की उपयोगिता एवं महत्व पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्र में प्राचार्य एवं अन्य सहाप्राध्यकों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संस्थापक  हेमंत चन्द्राकर, सचिव,प्राचार्य डॉ मंजु शर्मा, सहायक प्राध्यापक चन्द्रहास, श्रीमती उमा, चन्द्रशेखर, प्रियंका आदि उपस्थित थे।
Full View

Tags:    

Similar News