माली में बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या 14 हुई
माली के मोपती क्षेत्र में एक बस को निशाना बनाकर किये गये बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-04 11:00 GMT
बमाको । माली के मोपती क्षेत्र में एक बस को निशाना बनाकर किये गये बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को डौन्त्जा ओर होम्बोरी के बीच बस के गुजरने के दौरान अचानक से बम विस्फोट हुआ, जिसमें मौके पर आठ लोगों की मौत हो गई थी।
माली के रक्षा मंत्री सलीफ त्राओरे ने कहा, “विस्फोट में 14 लोगों की मौत हुई है और अन्य 24 घायल हैं जिसमें सात की हालत गंभीर बनी हुई है।”