असम में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 के पार

असम में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मरने वालों की संख्या 100 के पार चली गई जबकि राज्य में इस महामारी से संक्रमितों की संख्या 41,726 हो गई है;

Update: 2020-08-01 23:37 GMT

गुवाहाटी। असम में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मरने वालों की संख्या 100 के पार चली गई जबकि राज्य में इस महामारी से संक्रमितों की संख्या 41,726 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 27,161 नमूनों का परीक्षण हुआ जिसमें 1457 नये मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,726 हो गयी है। वहीं राज्य में आज कोरोना से तीन मौतों की पुष्टि हुई है जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है।

उन्होंने बताया कि कामरूप (शहरी) जिले में कोरोना के 275 नए मामले सामने आये है जबकि डिब्रूगढ़, शोणितपुर जिले में इस वायरस के 100 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना के कुल 11,265 सक्रिय मामले हैं।
अबतक 30,000 से अधिक कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की पुष्टि हो चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News