मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में नर्मदा नदी में डूबने से युवक की मौत
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में नर्मदा नदी में स्नान करने आए युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-05 13:44 GMT
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में नर्मदा नदी में स्नान करने आए युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधनी थाना क्षेत्र में स्थित ग्वाडिया नर्मदा घाट पर दिलीप नागवंशी (26) की पैर फिसलने से कल नदी में डूब गया। कुछ देर बाद उसे नदी से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि कार्तिक पूर्णिमा पर सारणी निवासी दिलीप का परिवार स्नान के लिए आया था।स्नान के बाद दिलीप बोतल में पानी भर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया।