झारखंड में करंट लगने से युवक की मौत

झारखंड के चतरा जिले में कुंदा थाना क्षेत्र के डोकवा गांव में आज उच्चशक्ति विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हाे गई;

Update: 2018-09-12 15:53 GMT

चतरा।  झारखंड के चतरा जिले में कुंदा थाना क्षेत्र के डोकवा गांव में आज उच्चशक्ति विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हाे गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गांव का रोहित कुमार उर्फ मंटू खेत की ओर जा रहा था तभी ग्यारह हजार वोल्ट की उच्चशक्ति की तार टूटकर गिर गई और वह उसके संपर्क में आ गया। इससे झुलसकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुंदा मुख्यपथ को जाम कर दिया और शव के साथ पीड़ित परिवार के सदस्य को नौकरी एवं मुआवजा देने की मांग के साथ प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बाद जाम को समाप्त कराया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News