फर्रूखाबाद में गंगा में डूब कर दो की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को गंगा स्नान के दौरान दो युवकों की डूब कर मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-26 01:54 GMT
फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को गंगा स्नान के दौरान दो युवकों की डूब कर मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला नयन का निवासी हरिओम (21) अपने साथी ग्राम अमेठी का निवासी अंकित (18), अवनीश और लोकेश के साथ गर्मी से राहत पाने के लिये गंगा पांचालघाट पर स्नान करने गये थे।
उन्होने बताया कि हरिओम और अंकित के नहाते समय अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने लगे और जब तक उसके दोस्त कुछ समझ पाते तब तक दोनों डूब गए। गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की खोजबीन शुरू हुई और करीब दो घण्टे बाद दोनों के शवों को बरामद किया गया।