करंट से दो की मौत

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी;

Update: 2017-06-18 17:17 GMT

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने बताया कि गुरुदहा गांव में गांव निवासी रामबालक (35) निजी नलकूप में गुमटी का निर्माण करा रहा था।

मिस्त्री गोपाली (60) सरिया से जाल बिछा रहा था कि तभी ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन में लोहे की राड स्पर्श कर गयी और करंट की चपेट में आने से किसान व मिस्त्री की झुलस कर मृत्यु हो गयी।

Tags:    

Similar News