बस पलटने से दो की मौत

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कुंडम थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस के पलट जाने से उसमे सवार दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और दो दर्जन लोग घायल हो गये;

Update: 2017-05-18 15:40 GMT

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कुंडम थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस के पलट जाने से उसमे सवार दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और दो दर्जन लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सूपापारा गांव में एक रिश्तेदार के यहां आयोजित कार्यक्रम से लौट रहे बस सवार लोगों की बस डोली गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी।
हादसे में पुष्पा झारिया (50), ओम बर्मन (09) और अंशू झारिया (08) की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गये, जिन्हें कुंडम और जबलपुर की अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।

Tags:    

Similar News