पानी की कमी सें छह राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु

वन परिक्षेत्र में ग्रीष्म काल की शुरुआत से ही बंदर व सुअर जैसे कुछ अन्य वन्यजीवों की पानी के अभाव में मौते हो चुकी हैं। 

Update: 2019-05-28 15:57 GMT

छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के वन क्षेत्र में आज छह राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत मिले है। 
पश्चिम वन मंडल के उप वन रक्षक के अनुसार मोहखेड विकासखंड की शंकरपुर बीट में इन मोरों की मौत जंगल में पानी का अभाव होने से हुई है। इस मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र में ग्रीष्म काल की शुरुआत से ही बंदर व सुअर जैसे कुछ अन्य वन्यजीवों की पानी के अभाव में मौते हो चुकी हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News