करंट लगने से एक की मौत
बिहार में भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के रजंदीपुर गांव में कल रात करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-24 15:17 GMT
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के रजंदीपुर गांव में कल रात करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रजंदीपुर गांव वासी फूलचंद मंडल (40) अपने घर के निकट टूटा हुआ बिजली तार जोड़ रहा था तभी उसमें विद्युत प्रवाह हो गया ।
इस घटना में फूलचंद की मौके पर मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।