करंट लगने से एक की मौत
गुजरात में राजकोट शहर के गांधीग्राम(दो) क्षेत्र में आज एक विवाह समारोह में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-04 14:55 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में राजकोट शहर के गांधीग्राम(दो) क्षेत्र में आज एक विवाह समारोह में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि तड़के नाणावटी चौक के निकट धरमनगर के एक मकान में विवाह समारोह में बिजली का काम कर रहे दिलशान महमद जबर शेख (21)को करंट लग गया।
उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।