करंट से एक की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-13 15:23 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के कोथलकुंड गांव के पास स्थित सालईढाना के खनलाल भट्टी (50) की कल अपने घर में करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के समय वह अपने घर में बने कच्चे बाथरूम को घांस-पूस से ढंक रहा था।
इसी दौरान बिजली के तार से उसका हाथ छू गया और करंट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया है।