पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत
रोहिणी इलाके के विजय विहार में नौ साल का बच्चा प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ गया। अवंतिका स्थित डीडीए पार्क में खुदे गड्ढे में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई;
नई दिल्ली। रोहिणी इलाके के विजय विहार में नौ साल का बच्चा प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ गया। अवंतिका स्थित डीडीए पार्क में खुदे गड्ढे में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई।
मृतक की पहचान अब्दुल खालिद (9) के रूप में हुई है। पुलिस की मानें तो पार्क में करीब 10 से 11 फुट गहरा गड्ढा खुदा हुआ था, जिसमें बारिश का पानी भर गया था। मंगलवार शाम क्रिकेट खेलने के दौरान मासूम गड्ढे में गिर गया और पानी में डूब गया।
राहगीरों ने उसे पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। विजय विहार थाना पुलिस ने बुधवार को संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस लापरवाही का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।पुलिस के मुताबिक अब्दुल खालिद अपने परिवार के साथ वाई-ब्लॉक मंगोलपुरी में रहता था।