किसान की करंट लगने से मौत

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के आँवला क्षेत्र में करंट लगने से एक किसान की मृत्यु हो गई;

Update: 2017-06-28 18:08 GMT

बरेली । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के आँवला क्षेत्र में करंट लगने से एक किसान की मृत्यु हो गई ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आंवला के मोहल्ला ताड़गंज निवासी किसान सुरेश कुमार (45) खेत से घास काटकर गठरी सिर पर रखकर घर आ रहा था ।

रास्ते में बिजली के लटके तार से घास की गठरी छू जाने से मौके पर ही सुरेश ने दम तोड़ दिया । ग्रामीणों का आरोप है कि काफी समय से बिजली के तार खेत में नीचे लटक रहे थे ।

काफी दिनों से शिकायत की जा रही थी लेकिन विभाग के किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया ।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा काटा और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया । अधिकारियों द्वारा दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद जाम खुल सका ।

Tags:    

Similar News