सतना में कार की टक्कर से बुजुर्ग बाइक चालक की मौत ,मासूम पोता घायल
तीन वर्षीय पोते निदान वर्मा को बाइक पर घुमाने ले, तभी गए तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-27 13:42 GMT
सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या सात मैहर रीवा रोड पर कार की टक्कर से बुजुर्ग बाइक चालक की मौत हो गई और उसका मासूम पोता घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के नादन थाना क्षेत्र के ग्राम तिलौरा में तीरधराम वर्मा (65)अपने तीन वर्षीय पोते निदान वर्मा को बाइक पर घुमाने ले गए, तभी तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
दुर्घटना में बाइक चालक बुजुर्ग की मौके ही मौत हो गई और उसका मासूम पोता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मैहर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।