किशोर की नदी में डूबने से मौत

जबलपुर जिले के खितौला ग्रामीण थाना क्षेत्र में अपने मित्रों के साथ नदी नहाने गए एक किशोर की डूबने से मृत्यु हो गयी है;

Update: 2018-10-01 16:09 GMT

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के खितौला ग्रामीण थाना क्षेत्र में अपने मित्रों के साथ नदी नहाने गए एक किशोर की डूबने से मृत्यु हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरण नदी के छोटे पुल के पास कल अपने साथियों के साथ स्नान करने गया कृष्ण कुमार (14) निवासी ग्राम खलरी की गहरे पानी में डूब गया।

उसे होमगार्ड के रेस्क्यू दल और स्थानीय गोताखोर की सहायता से तलाश किया गया तो घटना स्थल से कूछ दूरी पर मिला।

पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।
वहीं एक घटना पनागर थाना क्षेत्र की है, जहां कल एक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने कुसनेर पुल के पास बाइक सवार पठरा उमरिया निवासी शारदा कोल (30) को टक्कर मार दी, इससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News