वाहन की टक्कर से बच्चे और युवक की मौत
गांव सौनहद से अंधोप जाने वाले सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया;
होडल। गांव सौनहद से अंधोप जाने वाले सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव अंधोप निवासी यादराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती देर सायं वह अपने गांव जा रहा था।
गांव निवासी कृष्ण और सुनील भी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव जा रहे थे। उसी दौरान तेज गति से आ रहे किसी वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल सवार कृष्ण और सुनील घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया,जहां सुनील ने दम तोड़ दिया।
उसके साथी कृष्ण की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं कस्वा हसनपुर माहोली सड़क मार्ग पर टाटा मैजिक वाहन की चपेट में आने से 7 वर्षीय शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद घायल को निकट के अस्पताल में ले जाया गया जहां शिवम की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमाटर्म कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजन मुकेश के बयान पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।