गुजरात में करंट लगने से एक और तेंदुए की मृत्यु

गुजरात के गिर वन के पास एक वाड़ी (खेत) में बिजली का करंट लगने से एक तेंदुए की मौत;

Update: 2019-08-06 15:19 GMT

जूनागढ़। गुजरात के गिर वन के पास एक वाड़ी (खेत) में बिजली का करंट लगने से एक तेंदुए की मौत हो गयी।

इस इलाके में इस माह यह इस तरह की दूसरी घटना है।

मुख्य वन संरक्षक डी टी वसावड़ा ने कहा कि गिर वन के पश्चिमी विस्तार में जामवाला रेंज के निकट चेतन अभयसिंह वंश नाम के एक किसान की वाड़ी अथवा खेत में करंट लगने से 7 से 8 साल के नर तेंदुएं की आज मौत हो गयी।

इससे पहले गत एक अगस्त को भी पास ही की एक अन्य वाड़ी में भी इसी वजह से लगभग 10 साल की एक मादा तेंदुआ की मौत हो गयी थी।

Full View

Tags:    

Similar News