रपटा पार करते बहे युवक की मृत्यु

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के लीमाचौहान थाना क्षेत्र के ग्राम दराना में एक युवक उतावली नदी के रपटे को पार करते तेज बहाव में बह गया;

Update: 2019-08-16 18:27 GMT

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के लीमाचौहान थाना क्षेत्र के ग्राम दराना में एक युवक उतावली नदी के रपटे को पार करते तेज बहाव में बह गया, जिसका शव आज बरामद कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक दराना निवासी बनेसिंह वर्मा गांव के रपटे पर कल उस समय बह गया, जब उतावली नदी काफी ऊफान पर थी।

पहले युवक द्वारा रपटे पर सेल्फी ली गई। इसके बाद उसने उफनते रपटे को पार करना चाहा। उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया। लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, किंतु पानी के तेज बहाव में युवक बह गया।

आज सुबह उसका शव ग्राम पठारी में नदी से बरामद कर लिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News