कार की टक्कर से युवक-युवती की मौत

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में रफ्तार के कहर से युवक-युवती की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान सुलभ पांडे के रूप में की गई है, तो वहीं युवती की अभी पहचान नहीं हो पाई है;

Update: 2017-04-29 11:38 GMT

नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में रफ्तार के कहर से युवक-युवती की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान सुलभ पांडे के रूप में की गई है, तो वहीं युवती की अभी पहचान नहीं हो पाई है। जिला पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी शुक्रवार शाम मिली, जब तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के पास बने फ्लाईओवर पर होंडा मोबिलो कार ने उन्हें टक्कर मार दी और दोनों बाईक सवार फ्लाईओवर से नीचे गिर गए। इसके बाद पुलिस की टीम दोनों को एम्स ट्रामा सेंटर लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कार चालक अनवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, तो वहीं उसके शराब के नशे में होने के बारे में जांच की जा रही है। 
उन्होंने बताया कि मृतक युवक आश्रम के पास स्थित टिट्टू कॉलोनी का रहने वाला था और लड़की के साथ बदरपुर टोल नाके की दिशा में जा रहा था। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News