बंदरों के हमले से डरी महिला छत से गिर कें मौत
आज छत पर कपड़े सुखाने गई एक महिला पर बंदरों ने हमला बोल दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-27 12:43 GMT
बदायूँ । उत्तर प्रदेश में बदायूं के कुंवर गांव क्षेत्र में आज छत पर कपड़े सुखाने गई एक महिला पर बंदरों ने हमला बोल दिया। बंदरों के आतंक से डरी महिला छत से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कासमपुर गांव निवासी महेंद्र सिंह की पत्नी शांति देवी (40 ) आज सुबह कपड़े सुखाने अपनी छत पर गई थी। छत पर पहले से ही मौजूद बंदरों ने अचानक उस पर हमला बोल दिया जिससे शांति देवी डर गई और छत से नीचे जा गिरी । छत से गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि बदायूं में बंदरों का अत्यधिक आतंक है और यहां के निवासियों का छतों पर जाना बहुत दुष्कर हो गया है ।