बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से एक सफाईकर्मी की मौत ,दो झुलसे

 उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से एक सफाईकर्मी की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से झुलस गये;

Update: 2018-08-20 10:48 GMT

जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से एक सफाईकर्मी की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से झुलस गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर पालिका शाहगंज के सरैया कालोनी निवासी 45 वर्षीय सज्जाद नगर पंचायत खेतासराय में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था। रविवार शाम वह ड्यूटी समाप्त करने के बाद मोटरसाइकल पर शहजादे और गुलाम नबी के साथ घर जा रहा था । रास्ते में शाहगंज क्षेत्र के इमरानगंज के पास सड़क पर टूटे पड़ा बिजली का तार सज्जाद के गले मे फंस गया और तीन लोग सड़क पर गिर गये और गंभीर रुप से झुलस गये।

गम्भीर हालत में उन लोगों को शाहगंज चिकित्सालय ले जाया गया ,जहां चिकित्सकों ने सज्जाद को मृत घोषित कर दिया। उसके दोनों साथियों का इलाज किया जा रहा है । 
इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है 

Tags:    

Similar News