रायबरेली में विद्युत करंट की चपेट में आकर दंपत्ति की मौत
उत्तर प्रदेश में रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र में विद्युत करंट की चेपट में आकर एक दंपत्ति की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-27 13:46 GMT
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र में विद्युत करंट की चेपट में आकर एक दंपत्ति की मौत हो गयी
पुलिस सूत्रों ने आज कहा कि रेलवे कालोनी के एक घर मे कई दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण शुक्रवार रात में करंट उतर आया। करंट की चपेट में राकेश यादव(50) तथा उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गयी।
झुलसकर घायल हुये दंपत्ति को अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों की मौत हो गयी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।