जहर खाने से दम्पति की मौत

राजस्थान के धौलपुर जिले के बारी थाना क्षेत्र में गृह क्लेश से तंग होकर एक दम्पति सहित तीन जनों ने जहर खा लिया जिसमें दम्पति की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य का उपचार चल रहा है;

Update: 2017-07-26 16:08 GMT

जयपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के बारी थाना क्षेत्र में गृह क्लेश से तंग होकर एक दम्पति सहित तीन जनों ने जहर खा लिया जिसमें दम्पति की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य का उपचार चल रहा है।

घटना की जानकारी आज सुबह उस समय हुई जब उनके परिवार के सदस्य वहां पहुंचे और तीनों को बेहाश पाया।

इस पर पुलिस को सूचना दी गई और तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस के अनुसार आर्थिक तंगी से प्रेम प्रसंग में बदले संबंधों में धौलपुर के बाड़ी में पति-पत्नी आनंद और प्रीति तथा उनके भाई रूपेश ने कल रात एक साथ पोटाश खा आत्महत्या का प्रयास किया जिसमें पति-पत्नी की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई वहीं रूपेश की हालत नाजुक है।

बताया जाता है कि आनंद बेरोजगार था और उसके चचेरे भाई ने उसके साथ रहते ही आर्थिक मदद की थी।

इसके बाद रूपेश के उसकी पत्नी से शारीरिक संबंध हो गए जिसे तीनों ने स्वीकार भी कर लिया।

इसी बीच इसी माह रूपेश की शादी हो गयी आैर उसकी पत्नी ने इसका विरोध करते हुये मायके चली गई।इस पर तीनों ने कल रात जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

जिसमें आनंद और प्रीति की मृत्यु हो गयी तथा रूपेश गंभीर रूप से बीमार हो गया जिसका उपचार चल रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News