मथुरा में कार नहर में गिरी, 10 की मौत
उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के मोगर्रा क्षेत्र में आज तड़के एक कार के नहर में गिरने से उसपर सवार एक ही परिवार की पांच महिलाओं समेत दस लोगों की मृत्यु हो गई....;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-11 11:55 GMT
मथुरा । उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के मोगर्रा क्षेत्र में आज तड़के एक कार के नहर में गिरने से उसपर सवार एक ही परिवार की पांच महिलाओं समेत दस लोगों की मृत्यु हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बरेली के सुभाष नगर इलाके के रहने महेश शर्मा के परिवार के नौ लोग इनोवा कार से संभवत: बालाजी धाम दर्शन (राजस्थान) के लिए जा रहे थे ।
तड़के करीब साढे चार बजे उनकी कार मोगर्रा इलाके में मथुरा-भरतपुर मार्ग पर मकेरा नहर के पुल पर ट्रक को बचाने के प्रयास में बेकाकू कार नहर में जा गिरी ।
9