बहराइच में कैदी की इलाज के दौरान मृत्यु
उत्तर प्रदेश में बहराइच के जिला जेल में निरुद्ध एक कैदी की जिला अस्पताल में शुक्रवार देर शाम को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-22 13:00 GMT
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के जिला जेल में निरुद्ध एक कैदी की जिला अस्पताल में शुक्रवार देर शाम को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
प्रभारी जेल अधीक्षक अवनेंद्र मणि त्रिपाठी ने शनिवार को यहां बताया कि बौंडी क्षेत्र स्थित शुकुलपुरवा निवासी बदलूराम के पुत्र ननकू लोधी (30) को गैर इरादतन हत्या के मामले में न्यायालय ने छह माह पूर्व सजा सुनाई गयी थी। ननकू को पहले से ही अस्थमा की बीमारी थी। उसका इलाज चल रहा था। अचानक जिला कारागार की बैरक में उसकी हालत बिगड़ गई।
त्रिपाठी ने बताया कि जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले की न्यायिक जांच के लिए न्यायालय को पत्र भेजा गया है।