उच्चशक्ति करंट से झुलसकर एक की मौत

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आज शाम एक युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया और उच्चशक्ति करंट से झुलसकर उसकी मृत्यु हो गई;

Update: 2017-06-21 20:29 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आज शाम एक युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया और उच्चशक्ति करंट से झुलसकर उसकी मृत्यु हो गई। 

राजकीय रेलवे पुलिस के चारबाग प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार के अनुसार शाम पांच बजकर 25 मिनट पर प्लेटफार्म एक और दो के बीच लूप लाइन पर गरीबरथ की खाली खडी रेक पर चढ गया और बिजली के तार के संपर्क में आने से मौके पर ही उसकी जलकर मृत्यु हो गई। 

उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त मिर्जापुर जिले के अदलहाट क्षेत्र खेवडी निवासी मंगरु के 26 वर्षीय पुत्र रामराज के रुप में हुई। पुलिस छानबीन कर रही है। 

गौरतलब है कि गत 15 जून को एक युवक प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए ट्रेन की छत पर चढ़ा था और वह भी इसी तरह उच्चशक्ति बिजली से जल गया था। 

Tags:    

Similar News