मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से मृत्यु
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-13 17:30 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई।
पुलिस के मुताबिक पंजाब (26) नामक युवक ग्राम नागाढ़ाना में सोमवार की शाम अपने घर में मोबाइल चार्ज कर रहा था।
इसी दौरान उसे करंट लग गया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।