शासकीय छात्रावास की मूक बधिर छात्राओं को स्वास्थ्य शिकायत के बाद किया भर्ती

मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित शासकीय पिछड़ा वर्ग छात्रावास की मूक-बधिर छात्राओं को मौसम परिवर्तन एवं स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।;

Update: 2019-09-18 11:58 GMT

उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित शासकीय पिछड़ा वर्ग छात्रावास की मूक-बधिर छात्राओं को मौसम परिवर्तन एवं स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। अब सभी छात्राओं की स्थिति सामान्य है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि मालवांचल में भारी बारिश के बाद मौसम परिवर्तन के कारण कल सुबह शासकीय पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास की कई मूक-बधिर छात्राओं को उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें हुईं। जिला प्रशासन ने छात्राओं को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज शुरु किया। सभी छात्राएं अब सामान्य हैं। उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

मामले की जानकारी मिलने पर लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कल शाम जिला अस्पताल पहुंचे और छात्राओं का कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को छात्राओं की विशेष देखभाल कर उन्हें उचित उपचार दिये जाने के निर्देश दिये।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कलेक्टर शशांक मिश्र को छात्रावास की कमियाँ दूर करने के भी निर्देश दिए।

Full View

Tags:    

Similar News