पटना में युवक का शव बरामद
बिहार में पटना जिले के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड इलाके से पुलिस ने रविवार को एक युवक का शव बरामद किया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-09 10:47 GMT
पटना । बिहार में पटना जिले के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड इलाके से पुलिस ने रविवार को एक युवक का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर भूतनाथ रोड इलाके में नहर के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान भूतनाथ झोपड़पट्टी में रहने वाले गणेशी साव (20) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एनएमसीएच) भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।