नालंदा में युवक का शव बरामद

बिहार में नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को एक युवक का शव बरामद किया।

Update: 2020-06-11 13:29 GMT

राजगीर।  बिहार में नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को एक युवक का शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित सूर्य मंदिर परिसर के निकट से एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है। मृतक की पहचान तकियापर गांव निवासी प्रहलाद कुमार (31 वर्ष) के रूप में की गयी है। युवक किसी काम के सिलसिले में बुधवार को घर से निकला था।

सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। मृतक प्रह्लाद कुमार सूद पर रुपये लगाने का काम करता था। रुपए वापस करने को लेकर कुछ दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोगों के साथ उसकी कहासुनी भी हुयी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News