लखनऊ अपार्टमेंट में लटकता मिला होटल व्यवसायी का शव

लोकप्रिय होटल व्यवसायी अश्विन कपूर (55) का शव सोमवार को गोमती नगर के रोहतास प्लुमेरिया के उनके दसवें मंजिल के अपार्टमेंट में लटकता मिला।;

Update: 2020-07-20 13:50 GMT

लखनऊ । लोकप्रिय होटल व्यवसायी अश्विन कपूर (55) का शव सोमवार को गोमती नगर के रोहतास प्लुमेरिया के उनके दसवें मंजिल के अपार्टमेंट में लटकता मिला। पुलिस ने कहा कि उनके पास से कोई भी सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है।

इंस्पेक्टर संजय शुक्ला के अनुसार, अश्विन और उनकी पत्नी सुशैना ने रविवार रात को एक साथ टीवी देखा और फिर सोने चले गए।

जब वह देर रात उठी तो उन्होंने देखा कि अश्विन छत में लगे पंखे के हुक से लटके हुए थे।

दंपति की दो बेटियां हैं और दोनों विदेश में काम करती हैं।

कपूर का उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होटल का व्यापार है और वह रियल एस्टेट के कारोबार में भी शामिल थे।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News