सारण में युवक का शव बरामद
बिहार में सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र से मंगलवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया।
By : एजेंसी
Update: 2020-07-07 11:44 GMT
छपरा । बिहार में सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र से मंगलवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर लशकरीपुर गांव के वेतवनिया टोला बड़का पुल के निकट से एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक की धारदार हथियार से हत्या की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान रामजी महतो के 35 वर्षीय पुत्र जयनाथ महतो के रूप में की गयी है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।