फ्लैट की नौंवी मंजिल में युवक का मिला शव
दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना, शराब का अत्यधिक सेवन से मौत की आसंका;
ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के इरोज संपूर्णम सोसाइटी के नौवीं मंजिल स्थित फ्लैट में युवक का शव मिला, जिसकी पहचान मूलरूप से रामपुर निवासी 38 वर्षीय प्रांजल पांडेय के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि युवक का अत्याधिक शराब पीने से लिवर डैमेज हो चुका था और उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसके बावजूद वह शराब का सेवन करता था। उसके शव के पास से भी पुलिस ने शराब की चार बोतल बरामद की हैं।
सेंट्रल जोन के एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि शुक्रवार रात आठ बजे डायल 112 कंट्रोल रूम पर पुलिस को इरोज संपूर्णम सोसाइटी के फ्लैट से दुर्गंध आने व कई दिन से गेट न खुलने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।
गेट तोड़कर देखा गया तो वहां प्रांजल का शव पड़ा हुआ था। पास की ही सोसाइटी में रहने वाले प्रांजल के भाई को बुलाकर शव बरामद किया गया। शव कई दिन पुराना था। थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि प्रांजल रामपुर में अपनी जमीन बेचकर खर्च चला रहा था और निजी अस्तपाल में लिवर खराब होने के बाद से इलाज करा रहा था।
इसके बावजूद वह लगातार शराब का सेवन कर रहा था। उसके पास से एक खुली हुई शराब की बोतल भी बरामद की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि अत्याधिक शराब सेवन व लिवर की बीमारी से ही प्रांजल की मौत हुई है।
हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।