बगीचें में कटहल के पेड़ पर लटकता मिला शव

गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र में एक युवक का शव आज सुबह पेड से लटकता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी;

Update: 2018-09-30 16:00 GMT

गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र में एक युवक का शव आज सुबह पेड से लटकता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
पुलिस ने यहां बताया कि अंधारीपुर गाँव निवासी चंचल उर्फ मुलायम (22) पुत्र लालजी यादव का शव रविवार की सुबह एक बगीचें में कटहल के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकता मिला।

सूचना पर परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही सुहवल थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार पांडे, उप निरीक्षक अजीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक असगर अली सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News