डीसीपी हरीश चन्दर को भारतीय पुलिस सेवा का मिला सेलेक्शन ग्रेड, कमिश्नर ने दी बधाई

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जिले के समस्त निवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं जनमानस के जीवन में सुख-समृद्धि, उल्लास एवं आनंद का संचार तथा सभी के स्वस्थ एवं आनन्दित रहने की कामना की गई;

Update: 2023-01-02 04:41 GMT

ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जिले के समस्त निवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं जनमानस के जीवन में सुख-समृद्धि, उल्लास एवं आनंद का संचार तथा सभी के स्वस्थ एवं आनन्दित रहने की कामना की गई। साथ ही जनपद वासियों से कोविड नियमों का पालन करते हुये आगे बढने की अपील की गयी।

पुलिस कमिश्नर ने लक्ष्मी सिंह द्वारा डीसीपी नोएडा हरीश चन्दर को भारतीय पुलिस सेवा का सेलेक्शन ग्रेड अनुमन्य किये जाने पर कॉलर बैंड एवं स्टार लगाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड आर्डर रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, डीसीपी सेंट्रल नोएडाध्मुख्यालय रामबदन सिंह, डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News