डीबी लाइव का एग्जिट पोल : यूपी में योगी की हार बनेगी अखिलेश की सरकार
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है;
लखनऊ। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। और अब सभी को इंतजार है तो बस दस मार्च का जिस दिन ईवीएम का ताला खुलेगा जिसके साथ ही ये भी साफ हो जाएगा कि किसकी किस्मत का ताला खुल गया और जनता ने किसे राज्य की सत्ता सौंपी है।
लेकिन परिणाम आने से पहले तमाम टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल की बाढ़ आ गई है। वहीं डीबी लाइव ने भी इलेक्ट लाइन के साथ मिलकर अपना एग्जिट पोल दिया।
ऐसा माना जाता है कि दिल्ली की सत्ता का सफर लखनऊ से होकर गुजरता है। ऐसे में सभी की नज़रें यूपी पर टिकी हुई हैं और सभी दलों के साथ ही जनता की धड़कनें भी तेज़ हैं कि उत्तरप्रदेश में योगी आएंगे या आ रहे हैं अखिलेश।
हालांकि नतीजे तो 10 मार्च को आएंगे। लेकिन इससे पहले तमाम एजेंसियों और न्यूज़ चैनलों के सर्वे सामने आ चुके हैं। जिनमे से ज्यादातर का दावा है कि यूपी में बीजेपी की सरकार बन रही है वहीं डीबी लाइव ने अपनी सहयोगी इलेक्ट लाइन के साथ मिलकर जो सर्वे किया है उसमें कुछ और ही निकल कर आया है।
-
दरअसल हमारे सर्वे में यूपी में बीजेपी बहुमत से दूर दिखाई दे रही है। डीबी लाइव इलेक्ट लाइन के सर्वे के मुताबिक 403 सदस्यीय यूपी विधानसभा में
-
-
एसपी 228—244
-
बीजेपी 134—150
-
बीएसपी 10—24
-
कांग्रेस 1—9
-
अन्य 0—6
-
-
सीटें मिलने की संभावना है। हमारे सर्वे में बुंदेलखंड रीजन को छोड़कर सभी रीजन में सपा को जबरदस्त बढ़त मिलती दिख रही है। बता दें कि बुंदेलखंड में सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। बुंदेलखंड की 19 सीटों में से
-
एसपी 6—10
-
बीजेपी 8—12
-
बीएसपी 0—2
-
कांग्रेस 0—0
-
अन्य 0—0
-
-
सीट मिलने का अनुमान है, बात अवध रीजन यानी सेंट्रल यूपी की करें तो सर्वे में सेंट्रल यूपी की 81 सीटों में से
-
-
एसपी 46—50
-
बीजेपी 25 -29
-
बीएसपी 1--05
-
कांग्रेस 0—0
-
अन्य 0—0
-
-
सीट मिलने का अनुमान है, वहीं अगर पश्चिमी यूपी पर नज़र डालें तो सर्वे के मुताबिक पश्चिमी यूपी की 136 सीटों में से
-
एसपी 81—85
-
बीजेपी 43- 47
-
बीएसपी 04 —08
-
कांग्रेस 0—2
-
अन्य 0—2
-
-
सीट मिलने का अनुमान है, अब अगर बात करें पूर्वांचल की जहां पर यूपी के आखिरी चरणों में मतदान हुआ.. तो सर्वे के मुताबिक पूर्वांचल की 167 सीटों में से
-
एसपी 95—99
-
बीजेपी 58 - 62
-
बीएसपी 05—09
-
कांग्रेस 1—3
-
अन्य 0—2
-
सीट मिलने का अनुमान है। यानी साफ़ है कि यूपी में सत्ता पलटती दिख रही है। अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में इस बार 2017 की तुलना में कम मतदान हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक इस बार राज्य में पिछली बार से 0.63 फीसदी कम मतदान हुआ है। खैर यूपी में किसकी सरकार आएगी ये तो 10 मार्च को साफ़ हो जाएगा लेकिन इस एक सर्वे ने बीजेपी की नींदें तो उड़ा दी हैं और सपा को उम्मीद दे दी है।