आईडीबीआई फेडरल मैराथन के नामांकन की तारीख आगे बढ़ी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस माह के आखिर में होने वाले चौथे आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के लिए नामांकन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 10 फरवरी कर दी गई;

Update: 2019-02-07 18:08 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस माह के आखिर में होने वाले चौथे आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के लिए नामांकन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 10 फरवरी कर दी गई है। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के आयोजकों एनईबी स्पोर्ट्स ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। मैराथन का आयोजन रविवार 24 फरवरी को होना है। 

आयोजकों ने बताया कि इस मैराथन के लिए पहले ही हजारों धावक अपना नामांकन करा चुके हैं और जो चूक गए हैं उनके पास रविवार 10 फरवरी तक नामांकन कराने का मौका है। 

इसमें भाग लेने वाले धावक नई दिल्ली मैराथन वेबसाइट पर जाकर अपना नामांकन करा सकते हैं। फुल मैराथन, हाफ मैराथन, 10 किमी और पांच किमी स्वच्छ भारत रन के लिए क्रमश : 1700, 1500, 950 और 700 रुपये नामांकन फीस है। 

दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर चौथे आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन को फ्लैग ऑफ करेंगे। वह जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम से शुरू होने वाले मैराथन को फ्लैग ऑफ करेंगे। 

सचिन मैराथन के ब्रांड एंबेसेडर हैं। 

Tags:    

Similar News