श्रीराम जन्मभूमि विवाद पर दास ने रिजवी के प्रस्ताव को सराहा

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी के मंदिर-मस्जिद के प्रस्ताव का श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं मणिरामदास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास ने स्वागत किया है;

Update: 2017-09-15 19:52 GMT

अयोध्या। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी के मंदिर-मस्जिद के प्रस्ताव का श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं मणिरामदास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास ने स्वागत किया है।

श्री रिजवी आज यहाँ महंत नृत्यगोपाल दास से उनके निवास पर मिलने गये थे ।

इस मौके उन्होंने कहा कि अयोध्या में स्थित विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के स्थान पर ही भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिये।

विवादित स्थल से हटकर मुस्लिम बहुल क्षेत्र में मस्जिद का निर्माण होना चाहिये जिसका नाम मस्जिद-ए-अमन रखा जाय।

महंत से मिलने के बाद श्री रिजवी ने संवाददाताओं से कहा कि इबादत करने का हक दोनों कौम के लोगों का है ।

इसलिये दोनों कौम के लोगों ने आस्था का सम्मान करते हुए शिया वक्फ बोर्ड यह प्रस्ताव सभी हिन्दू पक्षकारों के समक्ष रख रहा है, जिससे इस विवाद का हल हो सके और देश में अमन-चैन कायम रहे।

उन्होंने कहा कि जिस विवादित स्थान पर मस्जिद का दावा करते हुए सुन्नी वक्फ बोर्ड के लोग मुकदमा लड़ रहे हैं उस मस्जिद पर सुन्नियों का हक नहीं है बल्कि वह मस्जिद शिया की थी ।

हम इस मामले को लेकर मुकदमेबाजी भी नहीं करना चाहते। हम देश में अमन-चैन चाहते हैं।

Tags:    

Similar News