दार्जिलिंग: सुखिया पोखरी में 24 घंटे में दूसरा विस्फोट
दार्जिलिंग के सुखिया पोखरी में 24 घंटे में आज तड़के दूसरी बार विस्फोट हुआ;
दार्जिलिंग। दार्जिलिंग के सुखिया पोखरी में 24 घंटे में आज तड़के दूसरी बार विस्फोट हुआ। यह विस्फोट तीस्ता बाजार के निकट पेशोक पुल के पास हुआ। आशंका है कि असामाजिक तत्वों की मंशा पेशोक पुल को विस्फोट से उड़ा देने की थी।
गोरखालैंड आंदोलन समन्वय समिति (जीएमसीसी) के नेताओं की आज शाम बैठक होगी। इसमें 29 अगस्त को सचिवालय (नबान्ना) पर्वतीय क्षेत्र में शांति बहाली को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ होने वाली बैठक के लिए प्रतिनिधिमंडल का चयन किया जाएगा।
यह विस्फोट पेशोक पुल तीस्ता बाजार को दार्जिलिंग से जोड़ता है। विस्फोट के कारण लामहट्टा पर्यटन स्थल से जोड़ने वाले इस पुल को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची।
स्थानीय लोगों ने देर रात डेढ़ बजे विस्फोट की आवाज सुनी और इस बारे में पुलिस को सूचना दी। इसके तुरंत बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया।
बम विशेषज्ञों ने घटनास्थल पर पहुंच कर नमूने संग्रहीत किये। सुखिया पोखरी थाना क्षेत्र में पछले 24 घंटों में विस्फोट की यह दूसरी घटना है जबकि दार्जिलिंग तथा कलिम्पोंग थाना क्षेत्र में गत एक सप्ताह में विस्फोट की चार घटनायें हो चुकी हैं। कलिंपोंग में 20 अगस्त को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी तथा दो लोग घायल हो गए थे।