शाहजहांपुर में दमकर्मी की गंगा में डूबने से मृत्यु

उत्तर प्रदेश के शहजहाँपुर में गंगा नदी किनारे ढाई घाट पर तैनात दमकल कर्मी की गंगा में डूबने से मृत्यु हो गई;

Update: 2019-11-14 00:50 GMT

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शहजहाँपुर में गंगा नदी किनारे ढाई घाट पर तैनात दमकल कर्मी की गंगा में डूबने से मृत्यु हो गई।

मुख्य फायर ऑफिसर रेहान अली ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया सिपाही मोहम्मद आरिफ नदी में नहाने के लिए गया था। जिसके बाद वह लापता हो गया। कुछ समय के बाद उसका शव नदी में नजर आया। जब तक उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। छानबीन की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News