दिल्ली की एक इमारत में हुआ सिलेंडर विस्फोट, कोई हताहत नहीं
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की एक इमारत में सोमवार सुबह सिलेंडर विस्फोट की सूचना मिली;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-25 11:16 GMT
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की एक इमारत में सोमवार सुबह सिलेंडर विस्फोट की सूचना मिली।
इसके बाद तीन फायर टेंडर को मौके पर रवाना किया गया। अतुल गर्ग, निदेशक, दिल्ली फायर सर्विस ने कहा, हमें 7.55 बजे फोन आया कि मंदिर वाली गली, यूसुफ सराय, ग्रीन पार्क में दो सिलेंडर धमाके हुए हैं। विस्फोट इमारत की दूसरी मंजिल पर हुआ था।
डीसीपी साउथ वेस्ट, दिल्ली के इंचार्ज प्रताप सिंह ने कहा, सिलेंडर ब्लास्ट एक गेस्ट हाउस के मालिक के घर में हुआ। गेस्ट हाउस ग्राउंड फ्लोर पर है, जबकि मालिक और उसका परिवार ऊपरी मंजिल पर रहता है।
इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।