साईबर क्राईम का झांसा देकर मानव तस्कर को पकड़ा

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मानव तस्करी करने वाले एक आरोपी और गुमशुदा नाबालिग बालिका को मुम्बई में तलाश करने के लिए पुलिस को भी साईबर क्राईम करने वालों की तरह झांसा देना पड़ा;

Update: 2017-06-26 15:53 GMT

पत्थलगांव छग। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मानव तस्करी करने वाले एक आरोपी और गुमशुदा नाबालिग बालिका को मुम्बई में तलाश करने के लिए पुलिस को भी साईबर क्राईम करने वालों की तरह झांसा देना पड़ा।

पुलिस ने इस तरकीब में उलझा कर आरोपी के साथ नाबालिग को भी बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने आज यूनीवार्ता को बताया कि जिले का कुनकुरी थाना अन्तर्गत मानव तस्करी के एक प्रकरण में गुमशुदा नाबालिग का मोबाईल नम्बर के आधार पर उसके मुंबई में होने की जानकारी मिली थी।

श्री ठाकुर ने बताया कि इस बालिका को मुंबई शहर में बरामद करना पुलिस टीम के लिए चुनौती भरा काम बन गया था।

इस पर पुलिस की टीम को मानव तस्करी के अपराध में लिप्त आरोपी को बरामद करने के लिए उसे मोबाइल कम्पनी का ईनाम देने का झांसा देकर उसके साथ ठगी करनी पड़ी।

श्री ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पीड़ित बालिका के परिजनों ने गुम होने की रिपोर्ट के साथ उसका बंद मोबाइल नम्बर का भी सुराग दिया था।

इसके आधार पर गुमशुदा बालिका मुंबई में होने की पुलिस को जानकारी मिली थी।

इस नम्बर से बात करने पर पीड़िता सम्पर्क नहीं हो पाने से पुलिस टीम ने आरोपी को बरामद करने के लिए मोबाइल कम्पनी का ईनाम देने का झांसा देना पड़ा।

इस झांसे के बाद पुलिस ने आरोपी के साथ गुमशुदा नाबालिक बालिका को भी बरामद कर लिया।
श्री ठाकुर ने बताया कि जिले में मानव तस्करी के शिकार पीड़ितों को मुक्त करा कर उनके परिजनों को सौंपने के लिए पुलिस की 8 अलग अलग टीम बना कर आपरेशन तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान में बीते 3 महीनों में 21 बालक बालिकाओं के गुम हो जाने की रिपोर्ट के बाद पुलिस टीम ने 19 लोगों को बरामद करने के साथ 20 आरोपियों को भी जेल पहुंचाने में सफलता हासिल की है।
आदिवासी बाहुल्य इस जिले में बेरोजगार युवक युवतियों को महानगरों में अच्छी नौकरी का लालच का प्रलोभन देकर उन्हे प्लेसमेंट ऐजेंसी के दलालों के पास बेच दिया जाता है।

ऐसे मामलों से ग्रामीणों को बचाने के लिए पुलिस गांव गांव पहुंच कर जनजागरण अभियान भी चला रही है।

इसमें मानव तस्करी के मामलों में पीड़ित भी अपनी आपबीती बता कर जागरूकता के काम में सहयोग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News