साइबर ठग ने युवक को लगाया 35 हजार रुपए का चूना
बिशनपुरा में एक युवक के खाते से साइबर ठग ने 35 हजार रुपए का ट्रांजक्शन कर लिया;
नोएडा। बिशनपुरा में एक युवक के खाते से साइबर ठग ने 35 हजार रुपए का ट्रांजक्शन कर लिया। घटना के समय एटीएम कार्ड युवक की जेब में था। पीड़ित ने घटना की शिकायत कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस से की। पुलिस ने युवक को सेक्टर 6 स्थित साइबर सेल भेज दिया।
मूलरूप से भोजपुर मोदीनगर गाजियाबाद निवासी रवीश बिशनपुरा में किराये पर रहता है।
वह सेक्टर-57 स्थित एक कंपनी में काम करता है। उन्होंने बताया कि वह शनिवार शाम वह कंपनी में काम कर रहे थे।
तभी उनके मोबाइल पर खाते से 35 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। मैसेज देखकर वह चौंक गए। क्योंकि एटीएम कार्ड उनकी जेब में था।
उन्होंने बताया कि कस्मरकेयर कॉल जब खाते के बारे में जानकारी मांगी तो पता चला कि ऑनलाइन शापिंग की गई।
शापिगं कहा से की गई इसके बारे में पता नहीं चल सका। उन्होंने घटना की शिकायत सोमवार साइबर सेल में की है।