बस्ती मे खुलेगा साइबर थाना
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे साइबर अपराध रोकने के लिए साइबर थाने की स्थापना की जायेगी।;
बस्ती । उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे साइबर अपराध रोकने के लिए साइबर थाने की स्थापना की जायेगी।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां कहा कि जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के छरौंछा गांव मे साइबर थाना खोला जायेगा जिससे साइबर अपराध करने वालो पर तेजी से कार्रवाई की जा सकेगी।
साइबर थाना सोशल मीडिया के हो रहे दुरूपयोग की भी निगरानी करेगा । साइबर थाना बस्ती परिक्षेत्र के बस्ती,सिद्धार्थनगर,सतंकबीरनगर जिलों मे साइबर अपराध रोकने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करेगा । थाना साइबर अपराध के सभी मामलों में संदिग्धों को पकड़ने व डिजिटल साक्ष्य जुटाने में आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। साइबर अपराध से संबंधित मामले की शिकायत मेल, ह्वाट्सएप और फोन पर की जा सकेगी इसके लिए फोन नंबर, मेल आईडी और व्हाट्सअप नंबर जारी किए जाएंगे।