अहमदाबाद शहर के कोट क्षेत्र में कल से लगेगा कर्फ्यू

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना का दायरा अहमदाबाद में बढ़ा है;

Update: 2020-04-15 01:16 GMT

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल की अध्यक्षता में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए मंगलवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अहमदाबाद शहर के कोट क्षेत्र और दाणीलिमड़ा इलाके में 15 से 21 अप्रैल के दौरान कर्फ्यू लगाया जाएगा।

श्री रूपाणी ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना का दायरा अहमदाबाद में बढ़ा है। राज्य में कोरोना के कुल दर्ज मामलों के 50 फीसदी यानी कि 350 से अधिक केस अहमदाबाद में दर्ज हुए हैं। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण का दायरा रोकने के उपायों और आयोजन के लिए सीरीज ऑफ मीटिंग्स आयोजित की, स्थिति का कयास लगाने और विश्लेषण करने के बाद अहमदाबाद शहर के कोट क्षेत्र तथा दाणीलिमड़ा में कर्फ्यू और सघन स्वास्थ्य जांच का निर्णय लिया गया है। इन इलाकों में 15 अप्रैल सुबह छह बजे से 21 अप्रैल सुबह छह बजे तक संपूर्ण कर्फ्यू रहेगा। इस क्षेत्र के लोगों को दूध, सब्जी, किराना और दवाई जैसी वस्तुएं प्राप्त करने के लिए कर्फ्यू के दिनों में दोपहर एक से चार बजे के दौरान सिर्फ महिलाओं को कर्फ्यू मुक्ति दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद महानगर में विशेषकर दाणीलिमड़ा इलाके में कोरोना का व्यापक संक्रमण होने के कारण स्वास्थ्य विभाग वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी छह-सात दिनों में सघन अभियान चलाएगा। कोरोना संक्रमित लोगों को तलाशकर उनका उपचार करने के साथ ही सर्विलांस का काम भी सरलता से हो सके इसके लिए तथा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग इस क्षेत्र में फोकस करेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक आगे बढ़ाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि गुजरात में भी आगामी 3 मई तक लॉकडाउन सख्ती से लागू रहेगा।

उन्होंने 14 अप्रैल तक चले 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान राज्य के नागरिकों द्वारा सहयोग करने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की प्रशंसा करते हुए नागरिकों का आभार व्यक्त किया और लोगों से अपील की है कि अब जब प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक आगे बढ़ाया है, तब गुजरात के सभी नागरिक भी इसमे सहयोग देंगे और लॉकडाउन की इस अवधि में घर पर ही रहेंगे तथा सुरक्षित रहेंगे। तीन मई तक चलने वाले लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए राज्य सरकार और पुलिस तंत्र प्रतिबद्ध है।

कोर कमेटी की बैठक में मुख्य सचिव अनिल मुकीम, पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन और प्रधान सचिव एम.के. दास सहित कई वरिष्ठ सचिव उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News