दिल्ली में सीआरपीएफ उपनिरीक्षक की कोरोना से मौत

राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में सीआरपीएफ के एक उपनिरीक्षक की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मंगलवार को मौत हो गई

Update: 2020-04-29 01:16 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में सीआरपीएफ के एक उपनिरीक्षक की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मंगलवार को मौत हो गई।

सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि नोएडा में 31वीं बटालियन में तैनात 55 वर्षीय उपनिरीक्षक ने शाम लगभग चार बजे कोरोनावायरस संक्रमण के कारण इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

असम के बारपेटा का निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का यह अधिकारी बल के एक नर्सिग सहायक से संक्रमित हो गया था। यह नर्सिग सहायक इस महीने के प्रारंभ में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

उपनिरीक्षक 24 अप्रैल को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था और उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नर्सिग सहायक के संपर्क में आए सीआरपीएफ के कुल 30 अन्य जवानों को मंडोली स्थिति दिल्ली सरकार के एक क्वोरंटीन सेंटर में रखा गया है।

यह दुखद खबर ऐसे समय में आई है, जब इस घातक वायरस ने दिल्ली में 54 लोगों की जिंदगिया ले ली है, और तीन हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News