पीएम मोदी और राजनाथ के खिलाफ टिप्पणी करने वाला सीआरपीएफ का जवान गिरफ्तार

सीआरपीएफ के एक जवान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सोशल नेटवर्किं ग साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया। ;

Update: 2017-10-16 12:56 GMT

गुवाहाटी। असम के जोरहाट जिले में पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया। 

जोरहाट पुलिस अधीक्षक पी.के भुइयां ने सोमवार को कहा कि पंकज मिश्रा को बटालियन कमांडर बी. बेहरा द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर रोहरिया के सीआरपीएफ कैंप से गिरफ्तार कर लिया गया। 

भुइयां ने कहा कि पंकज के खिलाफ आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मिश्रा को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

बिहार के रहने वाले पंकज ने केवल मोदी और राजनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी ही नहीं की थी, बल्कि सीआरपीएफ के शीर्ष अधिकारियों पर जवानों से अपने निजी काम करवाने का भी आरोप लगाया था। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट के वायरल होने के बाद पंकज को निलंबित कर दिया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News