स्वीडन की क्राउन प्रिंसेज और उनके पति कोरोना पॉजिटिव
स्वीडन की क्राउन प्रिंसेज और उनके पति डैनिएल के कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने की घोषणा की गई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-12 18:10 GMT
स्टॉकहोम। स्वीडन की क्राउन प्रिंसेज और उनके पति डैनिएल के कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने की घोषणा की गई है। रॉयल कोर्ट की सूचना प्रबंधक मागेर्टा थोरग्रेन ने गुरुवार को स्थानीय मीडिया को बताया, सर्दी-खांसी और बुखार आने के लक्षणों के बाद बुधवार को शाही जोड़े ने खुद को आइसोलेट कर लिया था।
थोरग्रेन के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया, "दोनों में फ्लू जैसे सामान्य लक्षण दिखाई दिए हैं, लेकिन दोनों की स्थिति ठीक बनी हुई है।"
इनके बच्चे प्रिसेंस एस्टेले और प्रिंस ऑस्कर ने खुद को घर पर क्व ॉरंटाइन कर लिया है।
एक क्राउन प्रिसेंस के तौर पर 43 वर्षीय विक्टोरिया स्वीडिश सिंहासन का उत्तराधिकारी बनने के कतार में हैं, जिस पर अभी उनके पिता किंग कार्ल सोलहवें गुस्ताफ का राज है।