कम बकायादार किसानों को फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र नहीं दिए जायेंगे: मौर्य
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश में दस हजार रुपये से कम के बकायादार किसानों को फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र नहीं दिए जायेंगे, लेकिन वह ऋण मुक्त होंगे;
बरेली। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश में दस हजार रुपये से कम के बकायादार किसानों को फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र नहीं दिए जायेंगे, लेकिन वह ऋण मुक्त होंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ा है। माफयाओं के खिलाफ मुंह देखकर कार्रवाई नहीं होगी। योगी सरकार ने भू माफिया और अराजक तत्वों को खिलाफ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को खुली छूट दी है।
मौर्य ने आज यहां “स्वच्छता ही सेवा ” अभियान की शुरूआत करते हुए पत्रकारों से कहा कि सरकार ने माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ पुलिस को खुली छूट दी है।
अधिकारिओं को चाहिए वे अपनी जिम्मेदारी समझे ।
भूमि माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि खरबों रूपये की ज़मीन भूमि माफियाओं से मुक्त कराई गयी है। उन्होने कहा कि प्रदेश की आम जनता को सुरक्षा दिलाना सरकार की पहली प्राथमिकता है।
सरकार भ्रष्टाचार से मुक्ति, सफाई और विकास पर ध्यान दे रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आनपारा समेत कुछ बिजली घर तकनीकी खराबी के कारण बंद है उन्हे दुरस्त किया जा रहा है। वायदे के मुताबिक प्रदेश को पूरी बिजली दी जायेगी।
‘ स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत मौर्य, प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल तथा भाजपा नेताओ ने हारूनगला की कश्यप बस्ती में सफाई की । इस अवसर पर मौर्य ने कहा कि साफ सफाई के लिए सिर्फ कर्मचारियों के भरोसे नहीं रहना है बल्कि लोगों को भी इससे जोड़ना होगा।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा की शुरुआत हो रही है। स्वच्छता राष्ट्रीय कर्तव्य और राष्ट्रीय धर्म है।इस दिशा में बहुत कुछ करना है।इससे पहले मौर्य ने सर्किट हाउस में स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की और विकास की योजनाओं की जानकारी ली।